नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- 'सात फेरे', 'सावित्री' और 'मोलक्की' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके एक्टर आशीष कपूर को कोर्ट ने पूछताछ के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आशीष कपूर पर एक महिला ने हाउस पार्टी के दौरान बाथरूम में ले जाकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है। आशीष को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को लिंक ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMFC) पायल सिंघवी के सामने पेश किया गया था। आशीष के खिलाफ 11 अगस्त को रेप, गैंग रेप और चोट पहुंचाने जैसे आरोपों की धाराओं के साथ FIR दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...