गढ़वा, नवम्बर 29 -- गढवा, प्रतिनिधि। अनुमंडलीय कोर्ट नगरऊंटारी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संजय कुमार सिंह की अदालत ने एससी/एसटी केस में लंबी सुनवाई करने के बाद आरोपी महेंद्र राम चंद्रवंशी को निर्दोष पाते हुए बरी कर दिया । मालूम हो कि धुरकी थानांतर्गत धोबनी गांव निवासी रामप्रीत कोरवा के पुत्र महेंद्र कुमार ने थाना नाना क्षेत्र के कुंबा कलां निवासी महेंद्र राम चंद्रवंशी सहित उसके चारों बेटा के विरुद्ध भूमि विवाद मामला में जाति सूचक शब्द कहकर गाली देने, अपमानित करने और पॉकेट से 5000 रुपये निकालने का आरोप लगाकर एससी/एस टी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत 9 अगस्त 2018 को जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम गढ़वा के न्यायालय में शिकायतवाद केस नंबर 29/2018 दायर किया था। सुनवाई के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए धुरकी थाना भेज दिया गया। धुरकी थाना में म...