मैनपुरी, फरवरी 4 -- थाना बेवर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी बेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जिसके बाद मृतका की पत्नी ने कोर्ट की शरण ली और अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया व आकांक्षा दुबे के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराने को सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में निशा बेगम पत्नी रवि पुत्र शहाबुद्दीन निवासी नारखी थाना जिला फिरोजाबाद ने बताया कि उसके पति रवि पुत्र शहाबुद्दीन 5 वर्ष पूर्व बेवर के मोहल्ला ब्रहृमनान में इरशाद मुखिया के मकान में किराए पर रहते। पीड़िता भी कस्बा बेवर में थाने के सामने साइकिल की दुकान पर नौकरी करती थी। उसके पति को राजदीप, कुलदीप, सौरभ, अखिलेश निवासी बेवर ने दारू पीने की लत लगा दी। आरोपी उसके पति को शराब पिलाकर पीड़िता के साथ जब...