बस्ती, फरवरी 22 -- बस्ती। मूकबधिर महिला को मृत व दूसरे की पत्नी दिखाने के मामले में कोर्ट ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी सहित आठ आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के सुहई गांव निवासिनी राधिका देवी पत्नी स्व. कृष्णदेव ने कोर्ट में वाद दायर कर आरोप लगाई थी कि पीड़िता मूकबधिर है व सुनने व बोलने में असमर्थ है। मेरे पति के मृत्यु के बाद ससुरालियों ने मारना पीटना व प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था। इसके बाद पीड़िता मायके में रहने लगी। पीड़िता के पति के मृत्यु के बाद इनकी संपत्ती पत्नी के नाम से वरासत दर्ज हुआ था। पीड़िता के पति तीन भाई थे। जिसमें सिर्फ केशरीनंदन जीवित है और इंद्रदेव व पीड़िता की पति की मृत्यु हो चुकी है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि देवर इंद्रदेव व केशरीनंदन ने मेरी जमीन हड़पने के नीयत से ...