बेगुसराय, फरवरी 1 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिला अभियोजन कार्यालय में 46 प्रशिक्षु दारोगा को कोर्ट से जुड़े कार्यो का प्रशिक्षण दिया गया। दो माह तक सभी दारोगा को न्यायालय की व्यवहारिक कार्य के तौर तरीका से अवगत कराया गया। न्यायालय ट्रेनिंग समापन के बाद सबों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिया गया। जिला अभियोजन अधिकारी राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षु दारोगा को कोर्ट प्रशिक्षण में कांड दैनिकी लिखने, चार्टशीट अवलोकन, जब्ती सूची बनाने की जानकारी दी गई। साथ ही न्यायालय में साक्षियों के बयान के समय बयान देने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा अन्य व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी दी गई। जिला अभियोजन अधिकारी ने प्रशिक्षु दारोगा लक्ष्मी श्री, मृणाल गौरव, निशा कुमारी सिन्हा, संजीव कुमार, प्रिया कुमारी, कुमारी प्रियंका अर्श, पिंटू कुमार, पुष्पलता, मनीष...