काशीपुर, अगस्त 12 -- बाजपुर। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा 'सोनू जिला पंचायत आरक्षण ओबीसी करने के विरोध में कोर्ट में गए थे। जितेंद्र ने कहा कि उन्होंने ओबीसी आरक्षण के विरोध में कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसका संज्ञान माननीय न्यायालय ने लिया है। अब इस पर 27 तारीख को सुनवाई होनी है। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला कोर्ट करेगा वह स्वीकार होगा। बता दें कि जितेंद्र शर्मा पूर्व में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में उन्होंने जिला पंचायत टांडा आजम सीट से जीत दर्ज की है। उनकी मां कैलाश रानी शर्मा भी गांव बाजपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य बनी हैं। वह सामान्य सीट होने पर दावेदारी पेश करते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...