लखीमपुरखीरी, मार्च 18 -- मोहम्मदी। कस्बा में शाहजहांपुर स्टेट हाईवे के गुलौली तिराहे पर बाइक चालक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार कर रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी पर लाकर कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गांव सेडां मोहद्दीनपुर थाना ऊंचौलिया निवासी 50 वर्षीय लालाराम पुत्र जीता अपनी बाइक पर सवार होकर मोहम्मदी सिविल कोर्ट में मुकदमे की पैरवी को लेकर मंगलवार दोपहर आ रहा था। तभी हाईवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी,जिससे लालाराम ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर दर्द नाक मौत हो गई। घटना के समय दुकानदार और राहगीरों की भीड़ भाड़ में अपने को घिरता देख ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ...