मोतिहारी, मई 2 -- बिहार के मोतिहारी में एक महिला दारोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। महिला दारोगा पिंकी कुमारी का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें एक रेप पीड़िता से संबंधी से लग्जरी कार(बेलेरो) और कोर्ट खर्च की मांग करती बताई जा रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने ऑडियो की जांच क बाद आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। मामला पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी थाने का है। एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। दरअसल पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 27 अप्रैल को एक युवती के साथ रेप किया गया। घटना के बाद पीड़िता परिजनों के साथ थाने पर पहुंची और उसी दिन आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। पीडि़ता के बयान पर प्राथमिकी तो दर्ज कर लिया गया लेकिन इस मामले में तीन दिनों तक मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान क...