नई दिल्ल, नवम्बर 20 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों के मामले में आरोपी शरजील इमाम, उमर खालिद की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। इस दौरान, दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को जमानत दिए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए अतीत में शरजील इमाम के दिए गए भाषणों के वीडियोज को दिखाया। इन वीडियोज में शरजील कभी कोर्ट को उसकी नानी याद दिलाने की बात करता दिखाई दिया तो कभी वह पूर्वोत्तर राज्यों और चिकन नेक पर भी बात करता दिखा। दिल्ली पुलिस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने शरजील इमाम का वीडियो दिखाया और कहा कि यह (शरजील) इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है। ये सब अपना प्रोफेशन में काम नहीं कर रहे, लेकिन देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। वीडियो में शरजील कहता हुआ दिखता है, ''कोर्ट को उसकी नानी याद आ जाएगी,...