धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद कोर्ट कैंपस स्थित प्रज्ञा केंद्र के बाहर से सोमवार को बीसीसीएलकर्मी की बाइक चोरी हो गई। भूली ए ब्लॉक निवासी बीसीसीएलकर्मी सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रज्ञा केंद्र के बाहर बाइक खड़ी कर वे फोटो कॉपी कराने गए थे। वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। बाइक की डिक्की में उनके पीएफ से जुड़े कागजात भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...