समस्तीपुर, मई 30 -- समस्तीपुर। कोर्ट कैंपस में पेशी के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को चुनौती देते हुए बुधवार को चार बंदी के फरार होने के मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बड़ी कारवाई की है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ड्यूटी में गंभीर चूक के चलते एक हवलदार और आठ सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि अबतक पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिसिया जांच में सुरक्षा चुक में दो पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं और उनके विरुद्ध जांच की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई और समन्वय की कमी के कारण यह घटना घटी है।...