सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- सुलतानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कटका खानपुर में खतौनी भूमि पर न्यायालय के स्टे आदेश के बावजूद निर्माण हो रहा है। पीड़ित बृजेश कुमार मिश्र ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर विपक्षी का निर्माण रोकवाने की मांग की है। वकील ज्ञान प्रकाश दुबे ने बताया कि बृजेश ने एसडीएम सदर कोर्ट में बंटवारा का मुकदमा दायर किया है जिसमें दोनों पक्षों को संपत्ति की यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद निर्माण नहीं रुकने पर पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...