बांका, अगस्त 6 -- बांका। निज संवाददाता बांका सिविल कोर्ट में कार्यरत सहायक अशोक कुमार सिंह के साथ मंगलवार को एटीएम फ्रॉड की एक बड़ी घटना हुई, जिसमें उनके खाते से कुल Rs.60,000 रूपए की अवैध निकासी कर ली गई। इस मामले को लेकर उन्होंने बांका थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की जानकारी देते हुए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे उन्होंने अपने पुत्र शक्ति कुमार को एसबीआई एटीएम कार्ड देकर बांका थाना के सामने स्थित एसबीआई एटीएम से Rs.10,000 की निकासी के लिए भेजा था। उनके पुत्र द्वारा निर्धारित राशि तो निकाल ली गई, लेकिन निकासी के बाद एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। उसी समय एटीएम कक्ष में मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने शक्ति को दीवार पर लिखे "एसबीआई हेल्पलाइन नंबर" पर कॉल करने की सलाह दी। जब शक्ति ने बताए गए...