नई दिल्ली, जून 5 -- दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉकअप में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दो कैदियों ने मिलकर एक अन्य अमन नाम के कैदी की हत्या कर दी। यह घटना बुधवार को उस समय हुई, जब दोनों कैदियों को तिहाड़ जेल नंबर 8 से अदालती कार्यवाही के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था।तिहाड़ जेल में बंद थे दोनों आरोपी दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक अमन और दोनों आरोपी कैदी तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कोर्ट परिसर के लॉकअप में कैदियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान दो कैदियों ने अमन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस कर रही मामले की जांच पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही साकेत कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की। शव को प...