गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। आध्यात्मिक नगर स्थित इंटीग्रेटेड स्कूल ऑफ लॉ में गुरुवार को मॉक ट्रायल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. पकंज ए. गुप्ता, क्षितिज अग्रवाल, हिना मेहता, मुख्य अतिथि प्रो. सत्य प्रकाश एवं डॉ. अल्का सिंह, डॉ. केके मित्तल एवं डॉ. पुष्पराज सिंह ने किया। मॉक ट्रायल का विषय काल्पनिक वाद स्टेट बनाम डॉ. आदित्य सिंह तथा अन्य रहा। ट्रायल से छात्रों को बताया कि कैसे अवैध संबंधों के कारण दांपत्य जीवन खराब हुआ और तलाक की नौबत आ गई। पत्नी ने पति की महिला मित्र की हत्या करके सबूतों को कैसे छिपाया। मामले में न्यायालय ने पत्नी को दोषी करार देते हुए सात वर्ष का कारावास दिया। छात्रा शिखा मिश्रा को बचाव पक्ष की वकील की भूमिका के लिए प्रथम स्थान, वंशिका अग्रवाल को अभियोजन पक्ष की वकील के लिए द्वितीय स्थान एवं ...