टिहरी, जुलाई 19 -- जौनपुर ब्लॉक के जिला पंचायत वार्ड भुत्सी में आखिरकार हाईकोर्ट के निर्देश पर रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सीता देवी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है। 24 जुलाई को इस सीट पर प्रथम चरण के तहत चुनाव होने हैं। मामले में पूर्व में निर्विरोध विजेता घोषित प्रत्याशी भाजपा समर्थित सरिता नकोटी को भी निर्वाचन कर्मियों ने निर्वाचन चिह्न लेने के लिए सूचना भेज दी है। भुत्सी जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ रही कांग्रेस समर्थित सीता देवी का नामांकन रिटर्निंग आफिसर ने 9 जुलाई को नामांकन पत्र की जांच के दौरान खारिज कर दिया था। आरओ के अनुसार सीता देवी ने सहकारिता समिति का जो नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था, उसे अवैध करार देते हुए नामांकन निरस्त कर दिया। आरओ ने दूसरी प्रत्याशी भाजपा समर्थित सरिता नकोटी को जीत का प्रमाणपत्र ...