बाराबंकी, जनवरी 31 -- सुबेहा। अदालत के आदेश पर पुलिस ने पिता-पुत्रों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। सुबेहा थाना क्षेत्र के अल्पी का पुरवा गांव निवासी बेवा दलित शकुन्तला पत्नी भुलई ने एक माह पूर्व 23 दिसंबर 2024 को सुबेहा थाना में तहरीर दिया था। आरोप लगाया था कि गांव निवासी हरनाथ सिंह व इनके पुत्र कुलदीप प्रदीप एवं निरास हमारे द्बार पर आकर जाति सूचक गालिां देते हुए घर खाली करने की धमकी दी थी। थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खुलवाया था। कोर्ट के आदेश के बाद सुबेहा पुलिस ने आरोपी पिता व इनके तीनों पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...