मैनपुरी, जून 7 -- बौद्ध मंदिर में प्रेम विवाह की खबर पाकर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को मारपीट कर जीप में डालकर ले गए। युवक से शादी करने वाली युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस से निराश पीड़िता कोर्ट पहुंची और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। कोर्ट के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देकर कुरावली दिवरई निवासी शिवानी ने तहरीर देकर शिकायत की कि 18 फरवरी को बौद्ध धर्म के अनुसार उसकी शादी कौशलेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी अजमतपुर थाना मऊ दरवाजा फतेहगढ़ के साथ हुई थी। कौशलेंद्र ने अपने माता-पिता की मर्जी के बिना उससे शादी की। शादी की सूचना मिलने पर 18 फरवरी को ओमप्रकाश, पंकज पुत्र ओमप्रकाश, विनीता पत्नी पंकज, हरी...