उरई, जुलाई 30 -- कदौरा, संवाददाता। कदौरा थाने में दो माह बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ लूट व हत्या का मामला दर्ज किया है। 23 मई को नदी में मिले युवक के शव के मामले में मृतक की माँ की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। गौरतलब है की बीती 23 मई 2025 को थाना क्षेत्र के बेतवा नदी में चतेला निवासी विजय कुमार पुत्र करेलाल का शव उतराता दिखाई दिया था जिस पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की माँ अनीता देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र मे अवगत कराया था कि ग्राम पंडौरा निवासी रमन, राजू, दिग्विजय व राजू निवासीगण चतेला उसे नहाने के बहाने बेतवा नदी ले गए थे और वहां पर पुत्र के सोने की जंजीर व 10 हजार रूपये को लूटने लगे जिस पर साथ में गए साथी विनय व पुत्र ने विरोध क...