उरई, दिसम्बर 17 -- जालौन। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर से जुड़ा हुआ है, जिसमें पीड़िता ने विपक्षियों पर पति का अपहरण कर दो लाख रुपये मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी महिला देवकुंवर ने न्यायालय को बताया कि उनके पति तुलाराम बीती दो नवंबर को जगम्मनपुर से बस में काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे जब वह छिरिया सलेमपुर के बस स्टैंड पर उतरे, तभी पहले से घात लगाए बैठे राकेश उर्फ करियल और मोंटू ने जबरन उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट व गाली, गलौज शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी कह रहे थे कि उनसे बस का ...