रामनगर, नवम्बर 21 -- रामनगर, संवाददाता। संयुक्त संघर्ष समिति का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में नेशनल पार्कों के लिए एक जैसे नियम बनाने, धार्मिक स्थानों को आपस में जोड़ने के लिए स्थानीय हितों को ध्यान में रखने की बात कही है। इस फैसले से रामनगर में कंडी सड़क को यातायात के लिए खोलने की आस जगी है। शुक्रवार को संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े सदस्य और याचिका कर्ता पीसी जोशी, प्रभात ध्यानी, ललित उप्रेती, भुवन पांडे और आसिफ ने छोई स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता की। पीसी जोशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 17 नवंबर को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच की ओर से दिए गए आदेश के बाद लंबे समय से उत्तराखंड की सीमा के अंतर्गत रामनगर-कालागढ़-कोटद्वार कंडी सड़क मोटर मार्ग के आम यातायात के लिए खुलने की संभावना बढ़ गई है। पीसी जोशी व प्...