बदायूं, जुलाई 27 -- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के आदेश पर मूसाझाग थाना पुलिस ने मोहम्मद नगर सुल्हरा गांव के 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा गांव के राजकिशोर की तहरीर पर दर्ज हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया है कि हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की, गला दबाने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित राजकिशोर ने न्यायालय में दाखिल प्रार्थनापत्र में बताया कि 5 नवंबर 2024 की सुबह गांव के नन्हे साहू उर्फ हरिओम, उसके पुत्र करन, दिनेश, रूपेन्द्र, पत्नी राजकुमारी, पुत्री आरती, दामोदर, उसकी पत्नी प्रेमवती, पुत्र संजू और पुत्री अंजली ने एक राय होकर उसके घर पर हमला कर दिया। गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व धारदार हथियार से मारपीट की गई। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उसके गले में रस्सी का फंदा डाला गया, जिससे जान क...