सुपौल, अगस्त 1 -- पिपरा, एक संवाददाता बिहार सरकार की अतक्रिमित जमीन को प्रशासन ने मुक्त कराने के लिए कार्रवाई तेजी कर दी है। लोक शिकायत हो या कोर्ट में मामले की सुनवाई होते ही अंचल प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बसहा पंचायत के रहने वाले रंजीत चौधरी ने बसहा लिटियाह सीमा पर सड़क की गेरमजरुवा आम जमिन खाता 284 खेसरा 2758 करवा 4 डिसमिल बिहार सरकार की जमीन से अतक्रिमण हटाने का मामला दर्ज कराया था। कोर्ट में सुनवाई के बाद व मिले नर्दिेश के आलोक में सीओ ऊमा कुमारी ने बुधवार को कार्रवाई करते बिहार सरकार की जमीन को अतक्रिमण मुक्त कराया। सीओ ऊमा कुमारी ने बताया कि रंजीत चौधरी की निजी जमीन के आगे किशोर पासवान व दिलखुश पासवान के द्वारा बिहार सरकार की जमीन का अतक्रिमण कर रास्ता को अवरूद्ध कर दिया गया था। बिहार सरकार की जमीन को अ...