हरिद्वार, अगस्त 13 -- हरिद्वार। बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहारनपुर निवासी आदिल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक मार्च को उसका भाई आमिल और दोस्त आसिफ अली बाइक से बहादराबाद से सिडकुल की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब 3:30 बजे अशोक वाटिका फार्म हाउस वाली गली, बाईपास रोड सलेमपुर के सामने सिडकुल हाईवे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा में मोड़ते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आमिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आसिफ को भी कई चोटें आईं। आमिल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर ऑपरेशन किया गया। इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...