संभल, नवम्बर 14 -- जुनावई। थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव निवासी ग्रामीण की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित थान सिंह यादव ने कोर्ट में बताया कि 24 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे वह गांव में रामलीला देख रहे थे, तभी उनके भाई गोपीराम ने आकर सूचना दी कि कुछ लोग घर में लूटपाट कर रहे हैं। जब वे मौके पर पहुंचे तो आरोपी उनके व उनके भाई के घर में रखे धान के कट्टे और बर्तन समेट रहे थे। पकड़ने का प्रयास करने पर वे भाग निकले और फायरिंग करने लगे। भागते समय एक आरोपी ने उनके बेटे अवधेश पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। थान सिंह के अनुसार, लुटेरे घर के संदूक से Rs.6000 नकद, एक जोड़ी तोड़ियां और एक चांदी की हंसली लेकर फरार हो गए थे...