मुरादाबाद, जून 16 -- नागफनी थाना पुलिस ने सुभाष चौहान, उसके बेटे शशांक चौहान, बाबूराम, उसके बेटी मनीषा व कविता, बेटा रघुवर दयाल वर्मा, दिपेंद्र भटनागर और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर मठ देवनदास मंदिर के महंत उमेशदास की तहरीर पर लिखा गया है। जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि सभी ने मिलकर बीते 28 मार्च को ताला तोड़कर उनके आवास से लाखों रुपये की नकदी और जेवर चोरी कर ली। रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मंदिर निवासी महंत उमेशदास ने कोर्ट में अर्जी लगाकर बताया कि वह नागफनी के किसरौल में (महन्त जी का फाटक) में मंदिर देवसनदास और प्राचीन मठ स्थित है। मठ के पास करीब 16 एकड भूमि है है, जिसके मालिक व प्रबंधक वही है। बताया कि मंदिर के महंत होने के नाते उसकी संपत्ति की देखरेख का जिम्मा भी उनक...