बुलंदशहर, फरवरी 18 -- कोर्ट के आदेश पर सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अरनियां थाना क्षेत्र के गांव भोजगढ़ी निवासी लाखन सिंह ने शिकायत देते हुए बताया कि वह सहकारी समिति अगौरा अमीरपुर का सक्रिय सदस्य है। उस पर समिति का करीब 48 हजार रुपये लोन बकाया था। जिसका भुगतान उन्हें 30 जून 2024 को करना था। उन्होंने बताया कि 21 जून 2024 को समिति सचिव उमेश को अपने गांव आने पर रुपये दे दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि रसीद बुक समिति कार्यालय में रह गई है। जिसकाे वह कल दे देंगे। जिसके बाद वह दूसरे दिन कार्यालय गए, तो वह वहां नहीं मिले। जिसके दो दिन बाद बैंक पर मिलने पर उन्होंने रसीद देने को लेकर टालमटोल कर दिया। आरोप है कि उन्होंने छल करते हुए 48 हजार रुपये हड़प लिए हैं। कोट: कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। -विकास प्रताप सिंह च...