लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- ईसानगर थाना क्षेत्र की साधन सहकारी समिति कबिरहा के सचिव ने समिति में नौकरी देने के नाम पर 45,000 रुपए और एक प्लाट का दानपत्र अपने नाम लिखवा लिया। झांसा देकर सचिव युवक की हाजिरी भी लगवाता रहा। कई महीनों तक फर्जी नौकरी करने वाले युवक को जब वेतन नहीं मिला तो उसने उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया तब खुलासा हुआ कि उसकी नौकरी ही नहीं लगी है। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद समिति सचिव पर ईसानगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। ईसानगर क्षेत्र की साधन सहकारी समिति कबिरहा में तैनात सचिव अनुपम दीक्षित पर आरोप है कि उन्होंने कबिरहा गांव के नरेंद्र कुमार गिरि के बेटे देवांश गिरि को समिति में नौकरी दिलाने की बात कही। यह भी आरोप है कि इसके एवज में सचिव ने नरेंद्र से उसके एक 1775 वर्गफिट प्लॉट का दानपत्...