कुशीनगर, जून 3 -- कुशीनगर। हाईकोर्ट के आदेश पर खड्डा क्षेत्र के ग्राम बरवां रतनपुर निवासी श्रीकांत राव को डॉ राजेन्द्र प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज का पुनः प्रबन्धक बनाया गया है। विद्यालय प्रबन्धन को लेकर श्रीकांत राव और प्रवीण राव के बीच सालों से विवाद चल रहा था। प्रवीण राव ने एसडीएम कोर्ट में इनके विरुद्ध याचिका दाखिल कर उनकी कमेटी को विद्यालय प्रबन्धन कमेटी की मान्यता देने की मांग की थी, लेकिन एसडीएम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दिया था। इसपर प्रवीण राव ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुये याचिका दाखिल किया। इसी बीच श्रीकांत राव प्रबन्धक पद पर बहाल हो गये, लेकिन कुछ महीना गुजरने के बाद विभाग द्धारा सिंगल आपरेशन कर दिया गया। इससे श्रीकांत राव को प्रबन्धक पद से हटना पड़ा। पिछले शनिवार को हाईकोर्ट ने प्रवीण राव का याचिका खारिज करते हुए साक्ष्य ...