देवरिया, जुलाई 23 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। कोर्ट के आदेश पर भाटपाररानी तहसील के लेखपाल समेत पांच के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने व जान माल की धमकी देने का केस खामपार थाने में दर्ज किया है। पुलिस घटना की विवेचना में जुटी हुई है। शेषमणि शर्मा पुत्र श्याम देव निवासी पिपरा उत्तर पट्टी थाना खामपार ने दी गई तहरीर में कहा है कि उसने अपने गांव के हल्का लेखपाल हिमांशु के विरुद्ध 4 अप्रैल 2025 को संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को शिकायती पत्र दिया था। लेखपाल हिमांशु को बुलाकर जिलाधिकारी ने काफी डांट फटकार लगाई थी। इससे खार खाकर लेखपाल हिमांशु सिंह 11 जनवरी 2025 को गांव में ही मेरी पंचर बनाने की दुकान पर चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ आए और अभद्र व्यवहार करते हुए गालियां दी तथा मुझे तथा मेरे पिता को मारपीट कर घायल कर दिय...