कन्नौज, अक्टूबर 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव में रास्ते में किए गए अतिक्रमण को लेकर कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवा दिया। इस दौरान तहसीलदार, चकबंदी व राजस्व अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौजूद रही। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा। अकबरपुर गांव निवासी अवधेश कुमार व गीतेश कुमार के बीच रास्ते की जमीन पर दीवार बना देने का मामला चल रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया। शुक्रवार की दोपहर तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह, चकबंदी अधिकारी दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार रामप्रकाश, क्षेत्रीय लेखपाल अश्वनी कुमार, सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज्ञान सिंह यादव की मौजूदगी में रास्ते पर अवैध रूप से बनाई गई दीव...