पीलीभीत, मार्च 10 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम भमोरा निवासी जगनंदन पुत्र दशरथ नंदन ने कोर्ट के आदेश पर थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि उसके व उसके भाई बृजनंदन के खिलाफ प्रमोद उर्फ अवधेश कुमार पुत्र शान्ती स्वरूप, मेवाराम पुत्र नरायन लाल. रतन लाल पुत्र चोखेलाल, चन्द्रसेन पुत्र श्याम व अन्य लोगो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर उसकी शिकायत की थी। जिसकी जांच होने पर मामला झूठा निकला। प्रार्थनापत्र डालने के बाद आरोपियों ने उससे लगातार 50 हजार रुपये की मांग की। उसके मना करने पर झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी। 18 नवंबर 2024 को दोपहर एक बजे वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ा हुआ था। इस दौरान आरोपी वहां आए और उसे और उसके भाई बृजनंदन को गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी...