धनबाद, अक्टूबर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। हीरापुर के पंचमुखी मंदिर स्थित पांच दुकानों पर बुधवार की दोपहर मालिक को कब्जा दिलाया गया। कोर्ट के नाजिर अनिल कुमार और जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस के समक्ष भारी हंगामे के बीच दुकान मालिक को दुकानों का कब्जा दिलाया गया। जिन दुकानों को कब्जा मुक्त कराया गया, उसमें बिंदु मेडिकल भी शामिल हैं। यह मेडिकल दुकान चार दशक से भी अधिक पुरानी है। 15 दिन पहले ही कोर्ट के आदेश पर दुकानदारों को दुकान खाली करने का आदेश दिया गया था। दीपावली का हवाला देते हुए दुकानदारों ने मोहलत मांगी थी। मियाद पूरी हुई तो संयुक्त टीम बुधवार की दोपहर कोर्ट के आदेश पर दुकान खाली कराने के लिए पहुंची। इस दौरान दुकानदार और उनके परिजन सड़क पर उतर आए। दुकान को खाली नहीं कराने की गुहार लगाने लगे। जब पुलिस सख्त ...