रुडकी, अक्टूबर 22 -- जिले सिंह निवासी ग्राम ब्रह्मपुर जट ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि 23 अगस्त को शाम करीब साढ़े पांच बजे उसका पुत्र आदित्य अपने घर से गांव में दुकान पर सामान लेने जा रहा था। रास्ते में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी, विरोध करने पर रजत ने डंडे से, जबकि अन्य आरोपियों ने लात-घूसों से उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि बादल ने अपने देशी तमंचे से आदित्य पर गोली चलाई, जिसमें वह बाल बाल बच गया। पीड़ित ने शोर मचाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे लोगों ने आदित्य को हमलावरों से बचाया। पीड़ित ने बेटे को लेकर गुरुकुल नारसन पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें थाना कोतवाली मंग...