संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर बखिरा पुलिस ने भगवानपुर गांव की रहने वाले मां-बेटे समेत चार पर केस दर्ज किया। भगवानपुर के रहने वाले चंद्रशेखर नायक पुत्र स्वर्गीय गौरीदत्त का आरोप है कि उसके पट्टीदारी में 23 मई 2025 को शादी थी। कुछ सामान लेने के लिए अभिषेक बाइक से जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में विपक्षी निर्मला,अखिलेश,,ऋषिकेश,नीलम और उनके सहयोगी खड़े थे। हार्न बजा कर अभिषेक आगे जा रहा था कि उक्त लोग गाली गलौज देने लगे और घेर कर उसे लात मुक्का से मारेपीटे। अभिषेक के शोर पर वह और सूरज पहुंचे तो वे लोग उन्हें भी गाली गलौज देते हुए जानमाल की धमकी दी। उन्होंने 1076 पर शिकायत किए और बखिरा पुलिस को तहरीर दिए, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि 29 मई 2025 को उक्त लोग उसके मुर्गी फार्म पर चढ़ आए और जान ...