बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। संवादाता प्लाटिंग का काम करने वाली युवती ने मां के साथ मिलकर पहले युवक को प्रेमजाल में फंसाया। 1.59 लाख रुपये ले लिए। शादी करने की बात कहकर संबंध बनाए। बाद में शादी से मुकर गई। अब वह सात लाख रुपये न देने पर युवक को गंभीर अपराध में फंसाने की धमकी दे रही है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मां-बेटी समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गुरेह गांव निवासी मुकेश प्रजापति ने न्यायालय में धारा 173 (4) के तहत वाद दायर किया। बताया कि शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती से प्लाट लेने के सिलसिले में मुलाकात हुई। वह प्लाटिंग का काम करती है। धीरे-धीरे युवती ने उससे नजदीकी बढ़ा ली। उसने जरूरी काम का हवाला देकर करीब 1.59 लाख रुपये ऑनलाइन व कुछ नकद (कुल दो लाख रुपये ले लिए)। रुपये मांगने पर उसने दुष्कर्म सहित कई गंभीर फर्जी मुकदमा दर्ज कर...