मुरादाबाद, फरवरी 2 -- ठाकुरद्वारा। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रतूपुरा निवासी रामवती देवी पत्नी कोमल सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके बेटे की शादी करीब चार वर्ष पूर्व बैरमपुर निवासी मोहन सिंह की पुत्री ज्ञानवती के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से उसकी पुत्रवधू आए दिन लड़ाई झगड़ा करने लगी। 23 सितंबर 2024 को ज्ञानवती के भाई विजयपाल सिंह मदन सिंह और सोमपाल सिंह उसके घर आए और रात में ज्ञानवती व उसके भाइयों ने साजिश रचकर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके परिवार को मिला दिया। सुबह जब उसके परिजनों की आंख खुली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और ज्ञानवती व उसके भाई अलमारी तोड़कर कीमती जेवर कपड़े और ढाई लाख रुपये की नगदी गायब थे। क...