बिजनौर, अक्टूबर 10 -- तीन माह पूर्व न्यायालय के आदेश पर मारपीट के मामले में एक महिला सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जांच में जुटी है। क्षेत्र के गांव बेरखेड़ा निवासी राजपाल ने न्यायालय में दिए गए शिकायती पत्र में गांव के ही दिनेश गजेंद्र पुत्रगण ओमप्रकाश व ओमप्रकाश पुत्र चन्दू सिंह, कुन्ता देवी पत्नी ओमप्रकाश पर आरोप लगाते हुए बताया कि दिनेश आयेदिन गाली-गलौज व मारपीट करता रहता है और जान से मारने की झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। सात जुलाई 2025 को शाम पांच बजे घर बैठा था। ये सब एक राय होकर और हाथो में लाठी-डंडे और फावड़ा लेकर जबरन घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध किया तो नीचे जमीन पर गिराकर मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर शराबा सुनने पर पत्नी फूलवती बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। घटना की वीडियो उसकी पुत...