कुशीनगर, जुलाई 27 -- कुशीनगर। कुटरचित दस्तावेजों के सहारे जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में अपर मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर तमकुहीराज पुलिस ने तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के दोघरा निवासी एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में तमकुहीराज पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के दोघरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र वीरेंद्र पाण्डेय ने अपर मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय में वाद दायर कर आरोप लगाया है कि वह गांव मे स्थित भूमि मे अपने पट्टीदारों के साथ सहखातेदार है। जिसमें एक सहखातेदार बच्चा व उनके बेटे अखिलेश्वर से उसका मतभेद रहता है। अखिलेश्वर ने साजिश के तहत उनको नुकसान पहुंचाने की मंशा से गांव की एक महिला व उसके तीन बेटों लल्लन, मोहन व जयप्रकाश के साथ मिलीभगत कर तीन अलग- अलग नंबरों की भूमि...