हाथरस, अक्टूबर 13 -- कोर्ट के आदेश पर महिला ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा -(A) कोर्ट के आदेश पर महिला ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा मुरसान। जिला न्यायालय के आदेश पर मुरसान कोतवाली में एक महिला ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामला मुरसान क्षेत्र के एक गांव का है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने एक प्लॉट का बैनामा कराया था, जिसके लिए डेढ़ लाख रुपए दिए थे और उसकी बाउंड्री भी कराई थी। कुछ समय के लिए जब उसके पति काम करने बाहर गए, तो सोनदेवी के परिजनों ने कथित तौर पर गुंडागर्दी के बल पर उस प्लॉट पर कब्जा कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...