संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, हिटी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उतरावल गांव निवासी भाजपा नेता समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया है। पीड़ित धीरज कन्नौजिया पुत्र प्रदीप कन्नौजिया का आरोप है कि वह ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि है। 30 अप्रैल 2025 को वह अपने गांव से ग्राम बेलहर, थाना बेलहरकला बारात में गए थे। उसके गांव के कुंवर राणा प्रताप राय उर्फ हैप्पी राय जो बारात में गए थे, चुनावी रंजिश को लेकर गाड़ी का शीशा तोडने का आरोप लगाकर अपमानित करने के आशय से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे अपमानित करने लगे और प्रधानी भुलवा देने की धमकी दी। उसने बताया कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर बारात से घर आ गया। 01 मई 2025 को राणा प्रताप राय, सुमन राय, अनुराग राय, सुधांशु राय, अश्वनी राय, ऋषभ राय गोलबंद होकर लाठी डंडा और लोहे की रॉड से लैस होकर उसक...