रुद्रपुर, मई 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रंजिश के चलते भाई-बहन पर अपने साथियों के साथ एक महिला और उसकी बेटियों से मारपीट का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने भाई-बहन समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पति कई महीने से मजदूरी के लिए उड़ीसा गए हैं। आरोप है कि घर से बाहर मजदूरी पर जाने के दौरान रंजीत तिवारी पुत्र बजरंगी तिवारी उनका पीछा कर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर छेड़छाड़ करता है। कुछ दिन पहले तिवारी ने रास्ते में उनको पकड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह वह मौके से भाग गई। इसके बाद उसने रंजीत की बहन को घटना की जानकारी दी। इस पर रंजीत और उसका परिवार रंजिश रखने लगा। आरोप है कि 14 मार्च को होली के दिन रंजीत तिवारी, उसकी बहन माही ...