सीतापुर, दिसम्बर 30 -- रेउसा, संवाददाता। बिजली उपकेन्द्र बभनवा के कर्मचारियों पर पांच माह बाद कोर्ट के आदेश पर रेउसा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। रेउसा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मुगलनपुरवा गांव निवासी अरबी के मुताबिक उसके घर के सामने से ग्यारह हजार हाई टेंशन विद्युत लाइन निकली है। जमीन से करीब आठ फीट पर तार लटक रहे थे। उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से इसकी शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीते नौ अगस्त को उसका भाई तैय्यब अली एक डंडा लेकर निकल रहा था। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया था। तैय्यब का काफी इलाज कराया गया अभी भी हालत में सुधार नहीं है। इलाज के दौरान उसका एक हाथ भी काट दिया गया था। अरबी का आरोप है रेउसा थाने में कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट के आदेश ...