संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के फरेंदिया गांव के रहने वाले पीड़ित के खोए चेकबुक का दुरुपयोग करते हुए 15 लाख रुपये की ठगी करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिवशंकर पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरेन्दिया गांव निवासी पीड़ित संतोष मिश्र ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पास एसबीआई शाखा विकास भवन खलीलाबाद, पीएनबी शाखा बेतियाहाता, एसबीआई शाखा आईटीएम गीडा (गोरखपुर) तथा यूनियन बैंक शाखा नौसढ़ (गोरखपुर) की चेकबुक थीं। ये सभी 26 जुलाई 2022 को एक झोले सहित फरेंदिया से खलीलाबाद के बीच कहीं गायब हो गईं। खोजबीन के बाद जब झोला नहीं मिला, तो उन्होंने तत्काल चारों बैंकों में चेक बुकों पर भुग...