बागपत, जून 5 -- हरचंद मल जैन इंटर कालेज टीकरी में सहायक लिपिक के साथ मारपीट करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर प्रधानाचार्य समेत तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सहायक लिपिक राजीव कुमार का आरोप है कि मिड डे मिल के राशन व धनराशि में धांधली चल रही है जिसकी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच भी चल रही है। इसी बात को लेकर 28 अप्रैल को कालेज प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह मान, बेटा मनु, परिचालक अमित कुमार सहित दो अज्ञात लोगों ने मिल कर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके लिए जाति सूचक शब्दो का भी प्रयोग किया गया। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। जिसके बाद दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर ...