गुड़गांव, सितम्बर 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अक्तूबर 2023 में हीरो होंडा चौक स्थित एक होटल में मिले एक युवक के खून से लथपथ शव के मामले में गुरुग्राम की एक अदालत ने पुलिस को हत्या का मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए है। इस घटना के लगभग पौने दो साल बाद यह कार्रवाई हो रही है, जिससे पुलिस की शुरुआती जांच पर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार दस अक्तूबर 2023 को पुलिस को एक निजी होटल के एक कमरे में युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान दिल्ली के द्वारका निवासी चंद्रमोहन के रूप में हुई थी। उसके मुंह और नाक से खून बह रहा था, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा था। जांच में पता चला कि यह कमरा किसी नामक युवती ने नौ अक्तूर को बुक किया था, जिसने चंद्रमोहन को गुरुग्राम बुलाया था। पिता ने लगाए गंभीर आरोप चंद्रमोहन के पिता दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिक...