कन्नौज, दिसम्बर 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सौरिख तिराहा के पास मोहल्ला भैनपुरा में विवादित जमीन पर करीब एक दर्जन से अधिक खोखा रखकर अतिक्रमण करने के मामले में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में खोखे हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ रही। क्षेत्र के खोजीपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक अशोक कुमार पुत्र नाथूराम व अन्य लोगों की जमीन पर कुछ लोगों ने खोखे रखकर अतिक्रमण कर रखा था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था। लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार कोर्ट ने अतिक्रमण हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए। एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी के आदेश पर कोतवाली पुलिस और राजस्व लेखपाल प्रशांत त्रिपाठी की मौजूदगी में वहां रखे सभी खोखे हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...