बदायूं, फरवरी 16 -- बिसौली तहसील क्षेत्र के मुड़िया सतासी गांव में न्यायालय के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने अवैध कब्जा हटवाया। मामला मुड़िया सतासी निवासी हरीराम, रामपाल पुत्र प्यारे लाल की जमीन से जुड़ा था। उन्होंने गांव के ही नौरंग पाल, मोहन लाल, सुरेंद्र, नौबत, कुंवरपाल, अवनेश तथा देवेंद्र के खिलाफ न्यायालय सिविल जज (जूडि) बिसौली में वाद दायर किया था। वादी हरीराम व रामपाल का आरोप था कि कुछ लोगों ने उनकी दादलायती जमीन के एक हिस्से पर कब्जा कर रखा था। इस पर न्यायालय ने हरीराम के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के पर शनिवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर अवैध निर्माण हटवाया गया और जमीन को वादी के सुपुर्द किया गया। इस दौरान बगरैन पुलिस चौकी प्रभारी राजीव सिंह चौहान मय फोर्स मौ...