आगरा, दिसम्बर 25 -- सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शहर के मोहल्ला नबाव में तहसील रोड पर स्थित एक भवन से किराएदार का कब्जा हटवा दिया है। पुलिस ने किराएदार का सामान दुकान से निकाल कर उसे बेदखल कर कब्जा मकान मालिका को दिया। बुधवार की सुबह शहर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए मकान मालिक संदीप गुप्ता के आवास पर पहुंची। पुलिस ने मकान में अवैध कब्जा किए हुए मीना देवी आदि का सामान भवन से बाहर निकाल दिया। कोर्ट ने मीना सिंह बनाम संदीप के मामले में कराएदारी अधिनियम के तहत संदीप के पक्ष में फैसला दिया। कोर्ट ने पुलिस को किराएदार का भवन से अवैध कब्जा हटवाकर रिपोर्ट तलब की थी। पुलिस ने इस मामले में भवन को कब्जा मुक्त करा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...