मधुबनी, मई 25 -- पंडौल,एक संवाददाता। दलबल के साथ सकरी में दखल कब्जा कराया गया। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अतिरक्ति पुलिस बल समेत संबंधित विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे। मामला सकरी थाना क्षेत्र के सकरी बाजार स्थित जिला परिषद के द्वारा बनाए गए भवन से संबंधित था। जानकारी के अनुसार मामला सकरी थाना के पुराने भवन के सामने स्थित जिला परिषद के द्वारा बनाए गए मार्केट कॉम्प्लेक्स का है। जहां लगभग 25 वर्ष पहले जिला परिषद ने 12 कमरों का मार्केट बनाया गया था। जिसे नियम अनुसार दुकानदारों के बीच किराए पर दिये गए थे। एनएच-27 निर्माण के दौरान मार्केट कॉम्प्लेक्स के घर व कमरे हाइवे में चले गए। जिसका मुआवजा एनएचएआई ने विधिवत भुगतान भी किया था। मार्केट के शेष बचे आठ कमरे किराए पर चल रहे थे। इस बीच मार्केट की जमीन पर अपना दावा करते हुए फरीदा खातून नामक म...